#Haryana #1April #Wheat #Purchase #Mandi #Farmers #Crop
Haryana Government ने Farmers के हितों का ध्यान रखते हुए इस बार 410 Mandis में Purchase Of Wheat करने का फैसला लिया है। 1 April से Haryana में purchase of wheat Start की जा रही है। Haryana Farmers को Mandi में sell wheat crop में किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिए मंडियों की संख्या ज्यादा रखी गई है। इससे किसान अपने नजदीक बने परचेज सेंटर में जाकर आसानी से अपनी फसल को बेच सकेगा। अनाज मंडियों और खरीद केंद्रों में भी शुक्रवार से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू कर दी जाएगी। इस बार किसान अपनी फसल को अनाज मंडी में लेकर आने का समय खुद तय कर सकता है।